आधी रात टी-शर्ट पहनकर असम के मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों से की बातचीत
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 02:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को देर रात औचक निरीक्षण किया। सरमा अपने अधिकारियों के साथ गुवाहाटी में आगामी निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री हिमंत सरमा अपने कुछ बॉडीगार्ड के साथ ही पैदल निरीक्षण के लिए निकले थे।
#WATCH | Assam CM Himanta Biswa Sarma undertook a late-night inspection yesterday to take stock of the upcoming construction works in Guwahati. pic.twitter.com/DFoNI3bUeU
— ANI (@ANI) May 31, 2023
असम मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों पर बातचीत की और जानकारियां लेने के बाद कुछ आदेश भी दिए। टी-शर्ट पहनकर सड़को पर निरिक्षण करने उतरे राज्य के सीएम ने निर्माणाधीन क्षेत्र में पहुंचकर वहां के कामों का जायजा लिया। असम सीएम ने हाल ही मैं कहा था कि अगर कोई भी ठेकेदार काम पूरा करने में विफल रहता है तो उसे ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाएगा। देर रात सीएम का निर्माण कार्यों का जायजा लेने की इस पहल को लोगों ने भी काफी सराहा है और उनके इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं।