दाऊद से नजदीकी बढऩे के चलते छोटा राजन ने पत्रकार जे डे की करवाई हत्या

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्ली: हत्यारोपी गैंगेस्टर छोटा राजन ने ही पत्रकार ज्योतिर्मय डे (जे डे) की हत्या करवाई थी। सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि छोटा राजन ने अपने करीबी से बातचीत में यह बात स्वीकार की है। छोटा राजन ने माना कि जे डे की राजन के दुश्मन दाऊद इब्राहिम से नजदीकी बढ़ रही थी इसलिए उनसे उसकी हत्या का कदम उठाया। जे डे की 11 जून, 2011 को मुंबई के पवई में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 24 मई को मुंबई की एक अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान सरकारी वकील प्रदीप घरट ने छोटा राजन और उसके करीबी मनोज शिवदासनी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो पेश किया।

शिवदासनी ने माना कि अदालत में पेश किए गए ऑडियो टेप में सुनाई दे रही आवाजें उसकी और छोटा राजन की हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जे डे की हत्या के एक दिन पहले जिगना ने छोटा राजन को 36 बार फोन किया था। पिछले साल 31 अगस्त को अदालत ने छोटा राजन के खिलाफ आरोप तय किए थे। सीबीआई द्वारा अदालत में दायर की गई पूरक चार्जशीट के अनुसार छोटा राजन जे डे द्वारा छापी गई कुछ खबरों से नाराज था। चार्जशीट के अनुसार छोटा राजन को ये बुरा लगा कि जे डे ने उसे कथित तौर पर चिंदी माफिया बताया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News