छात्र के स्मार्टफोन से मिले नक्सलियों के वीडियो, इलाके में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 04:02 PM (IST)

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सरकारी पोटा कैबिन स्कूल में रहने वाले मासूम छात्रों से नक्सली अपना काम करवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें दंतेवाड़ा के कुआकोंडा पोटा केबिन स्कूल क्रमांक-1 के कक्षा 7वीं में पढऩे वाला छात्र नक्सलियों के लिए दवाई सप्लाई का काम करता था। पुलिस ने इस छात्र को कल बड़े गुड्रारा ग्राम के पास से पकड़ा है। 

स्कूल में बच्चे चोरी-छुपे देखा करते थे वीडियो
पुलिस ने जांच में छात्र के पास से वह स्मार्टफोन भी जब्त किया है जिसमें नक्सली लीडरों की कई सारी तस्वीरें और वीडियो मिले हैं। यह छात्र छुट्टी के वक्त पोटा केबिन से दवाई और अन्य सामान चुरा कर नक्सलियों को सौंपता था। पोटा केबिन स्कूल में पढऩे वाले छात्रों के पास स्मार्टफोन होना अपने आप में एक बड़ी बात है। छात्रों के मोबाइल में नक्सलियों द्वारा हथियार चलाने की ट्रेनिंग व कई सारे वीडियो फुटेज मिले हैं। फोटो वीडियो को पोटा केबिन स्कूल में बच्चे चोरी-छुपे देखा करते थे। छात्र के पास से बरामद स्मार्टफोन से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलि छात्र के पास से जब्त किए गए मोबाइल की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News