छत्तीसगढ़- रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में धमाका होने से CRPF के 6 जवान घायल, एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 09:34 AM (IST)

रायपुर - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में धमाका होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, इस धमाके में सीआरपीएफ के 6 जवान घायल हो गए हैं।  बताया जा रहा है कि ब्लास्ट सुबह 6 बजे हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे तभी ग्रेनेड ट्रेन की बोगी में रखते ही फट गया। सीआरपीएफ के एक हवालदार की हालात गंभीर है जिसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा अन्य घायल जवानों का रेस्क्यू किया गया।  घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, हालांकि वहां पर किसी आम नागरिक या दूसरे व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है, जानकारी के मुताबिक, डेटोनेटर फटने से ब्लास्ट हुआ है। 
 

 रायपुर रेलवे पीआरओ शिव प्रसाद ने ब्लास्ट की पुष्टी की है। उनके अनुसार, डमी कारतूस बॉक्स में रखा था, सामान ट्रेन की बोगी में रखते ही फट गया।  ट्रेन सीआरपीएफ बटालियन के  के जवान बड़ी संख्या में थे, इसी दौरान बाथरूम के पास रखा डेटोनेटर फट गया। 
 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेन में हुए ब्लास्ट में सीआरपीएफ के जवान चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविन्द्र कर, सुशील और दिनेश कुमार पैकरा घायल हो गए हैं, इनमें से एक जवान विकास को गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए श्री नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर में भर्ती कराया गया है।  बताया जा रहा है कि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उनकी हालत ठीक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News