छत्तीसगढ़: सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 1 जवान घायल

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 07:22 PM (IST)

जगदलपुरः छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिला के बारसूर थानान्तर्गत ग्राम पिच्चीकोडेर में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जिला रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डीआरजी का एक दल कल शाम बारसूर थाना से गश्त के लिए निकला था कि तभी लगभग 10:30 बजे ग्राम पिच्चीकोडेर के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट के पश्चात फायरिंग शुरू कर दी। जवानों के जवाबी फायरिंग पर नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। सिन्हा ने बताया कि इस घटना में डीआरजी का जवान डूमर सिंह मंडावी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए जगदलपुर मेकाज लाया गया है। जवान के कमर से गोली आर-पार चीरते हुए निकल गई है, जिसे संभवत: बेहतर उपचार के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर ले जाया जाएगा। 

'25 जवान हुए थे शहीद'
गौरतलब है कि यह मुठभेड़ सुकमा जिले में माओवादियों द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर किए गए घात लगाकर हमले के एक महीने बाद हो रही है। इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। 25 जवानों के शहीद होने के बाद सरकार की नेतृत्व विफलता को लेकर बहुत किरकिरी हुई थी। वहीं, केंद्र सरकार ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों की रणनीति पर दोबारा गौर करने के लिए कहा था। माना जा रहा है कि सुकमा हमले में शामिल करीब 10 नक्सली 2 हफ्ते पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News