Assembly Elections : आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश चुनावों के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 05:58 AM (IST)

नेशनल डेस्कः आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए जारी दूसरी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों का नाम है। जबकि, आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है।
Aam Aadmi Party (AAP) releases the second list of 12 candidates for the upcoming Chhattisgarh Assembly elections. pic.twitter.com/KoXvNu4LZO
— ANI (@ANI) October 2, 2023
आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से डॉ. उज्जवला कराड़े को टिकट दिया गया है। कोटा से पंकज जेम्स उम्मीदवार बनाए गए हैं। रायपुर वेस्ट से नंदन सिंह, जबकि रायपुर ग्रामीण से तरुण वैध को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है। आप ने इससे पहले 8 सितंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।
8 सितंबर को जारी हुई थी पहली लिस्ट
आम आदमी पार्टी ने 8 सितंबर को छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। इसमें 10 प्रत्याशियों के नाम थे। पहली लिस्ट में जिन 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, उसमें पिछले विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट आई है। राज्य में सत्ता पर आसीन कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की कोई लिस्ट जारी नहीं की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश