1 या 2 नहीं बल्कि 10 के साथ मनाई सुहागरात, लेकिन हर बार पत्नी... जानें क्या है पूरा मामला?
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 04:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने एक-दो नहीं बल्कि 10 शादियां कीं और जब उसकी 10वीं पत्नी ने उसे छोड़ा नहीं तो उसने उसकी निर्मम हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
हर पत्नी ने 6 महीने में ही छोड़ा
यह मामला जशपुर के सुलेसा गांव के रहने वाले धुला राम का है। घर बसाने की चाहत में उसने पिछले 10 साल में 9 शादियां कीं लेकिन हर बार उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। धुला राम का शक करने वाला और हिंसक व्यवहार इसकी मुख्य वजह था जिसके कारण उसकी कोई भी शादी 6 महीने से ज्यादा नहीं टिकी। आखिरकार उसकी जिंदगी में 10वीं महिला आई।
चावल चुराने के शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट
धुला राम और उसकी 10वीं पत्नी एक शादी समारोह में गए थे। वहीं धुला राम को शक हुआ कि उसकी पत्नी ने शादी से चावल, तेल और एक साड़ी चुराई है। इसी बात पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर धुला राम ने पत्थर से कुचलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। यह घिनौना कृत्य इसी साल अप्रैल में हुआ था।
हत्या के बाद धुला राम ने अपनी 10वीं पत्नी की लाश को जंगल में सूखी पत्तियों में छिपा दिया ताकि कोई उसे पकड़ न पाए। चार दिन बाद जब लाश सड़ने लगी और बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने धुला राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।