छत्तीसगढ़: सुकमा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 14 नक्सली

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 02:26 PM (IST)

सुकमा: छत्तीसगढ़ के घुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा बलों की इलाके की सर्चिंग के दौरान कोन्टा से गोलापल्ली के बीच नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई जिसके बाद दोनो तरफ से लगभग एक घंटे फायरिंग हुई जिसके बाद नक्सली भाग गए। सुरक्षा बलों ने बाद में मुठभेड़ स्थल पर 14 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।
PunjabKesari
नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षा बलों की इस बड़ी कार्रवाई में चार आईईडी तथा 16 हथियार भी बरामद किए गए है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है। मुठभेड़ के इस समय भी इसी इलाके के दूसरे स्थान जारी रहने की सूचना मिली है। खबरों के मुताबिक इलाके में एक सौ से भी अधिक सशस्त्र नक्सलियों के मौजूद होने की खबर है।
PunjabKesari
मारे गए नक्सलियों के शव को सुकमा लाने की तैयारी की जा रही है। मुठभेड़ बहुत ही दुर्गम और नक्सलियों के अत्याधिक प्रभाव वाले इलाके में हुई है इस कारण शवों को लाना भी एक बड़ी चुनौती है। वर्षा का समय होने के कारण रास्ते में पड़ने वाले नदी नाले भी उफान पर है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News