एक हफ्ते पहले हुई न्यूली मैरिड कपल ने 3 बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद कर लिया सुसाइड

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 12:19 PM (IST)

कन्नूर: केरल के कन्नूर जिले के चेरुपुझा में बुधवार को सुबह एक मकान में तीन बच्चों सहित एक परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।  पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक यह हत्या-आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है जहां पिछले सप्ताह शादी करने वाले जोड़े ने बच्चों की हत्या की और फिर खुद को फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि बच्चे सीढ़ियों से और दंपति घर की छत के पंखे से लटके पाए गए।

उन्होंने बताया कि महिला के तीन बच्चे उसकी पहली शादी से थे। घटना 23-24 मई की दरम्यानी रात को हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके के लोगों ने आज सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी के मुताबिक, चेरुपुझा निवासी शाजी, उनकी पत्नी श्रीजा और बच्चे सूरज (10), सुरभि (8) और सुजिन (12) तड़के घर के अंदर मृत पाए गए।


पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले शादी करने वाले दंपति ने फांसी लगाने से पहले बच्चों की हत्या की। बच्चे श्रीजा की पहली शादी से हैं। शाजी की पत्नी और दो बच्चे हैं और उन्होंने 16 मई को श्रीजा से शादी की थी। पुलिस को संदेह है कि पारिवारिक कारणों के कारण आत्महत्या की गई हो सकती है। बुधवार सुबह जब वे पड़ोसियों को जवाब देने में विफल रहे तो परिवार अंदर मृत पाया गया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News