जल संकट से जूझ रही चेन्नई की आज बुझेगी प्यास, पानी लेकर पहुंची ट्रेन

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली: जल संकट की समस्या से जूझ रहे चेन्नई को राहत पहुंचाने की दिशा में तमिलनाडू सरकार ने विशेष कदम उठाया है। तमिलनाडु के जोलारपेट्टे से आज शुक्रवार सुबह सूखाग्रस्त चेन्नई के लिए रवाना हुई ट्रेन 25 लाख लीटर पानी के साथ विल्लिवक्कम पहुंची है।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि 50 डिब्बों में पानी लाई इस ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में 50,000 लीटर पानी है। ट्रेन सुबह सात बजकर 20 मिनट पर जोलारपेट्टे से रवाना हुई थी।ट्रेन को गुरुवार को वहां पहुंचना था लेकिन वाल्व में रिसाव के कारण इसमें देरी हो गई। चेन्नई के कई क्षेत्रों में पिछले चार महीने से पानी की किल्लत है।

PunjabKesari

पानी की किल्लत से परेशान हैं लोग 
आपकों बतां दे कि पिछले कुछ समय से चेन्नई पानी के भंयकर संकट से जूझ रहा है। यहां पर भूजल लगातार खत्म होता जा रहा है। हालात यह है कि स्थानीय लोगों को अपने रोजमर्रा के कामों के लिए करीब 15 दिन से टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है। सैटेलाइट के जरिए जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं उसने हर किसी का ध्यान खींचा है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News