Kantara Chapter 1: 'कांतारा: चैप्टर 1' का इवेंट हुआ रद्द, इस वजह से मेकर्स ने लिया फैसला; फैंस निराश

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 10:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता और टीवीके (TVK) प्रमुख विजय की रैली में भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद मेकर्स ने घोषणा की कि रविवार को चेन्नई में होने वाला ‘कांतारा चैप्टर 1’ का प्रमोशनल इवेंट रद्द कर दिया गया है।

होम्बले फिल्म्स का बयान

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने बयान जारी करते हुए कहा: “हाल ही में हुई इस दुखद घटना को देखते हुए हमने चेन्नई में होने वाला ‘कांतारा चैप्टर 1’ का प्रमोशनल इवेंट रद्द करने का फैसला लिया है। यह समय शोक और एकजुटता का है। हमारी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जो इस हादसे से प्रभावित हुए। हम आपके सहयोग और समझ के आभारी हैं और तमिलनाडु के दर्शकों से सही समय पर जरूर मुलाकात करेंगे।” सोशल मीडिया पर भी उन्होंने यही संदेश साझा किया और लोगों से समझ की अपील की।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)



कैसे हुई भगदड़?

अधिकारियों के मुताबिक, विजय की रैली में उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी थी। भीड़ बेकाबू हो गई और अचानक अफरातफरी मच गई। इसी दौरान कई लोग दबकर गिर गए, कुछ बेहोश हो गए और मौके पर ही घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। तमिलनाडु के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) डेविडसन देवसिरवथम ने कहा कि मृतकों की संख्या 40 से ज्यादा हो सकती है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ – बड़ी रिलीज की तैयारी

‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी है।

  • म्यूजिक – बी. अजननीश लोकनाथ

  • सिनेमैटोग्राफी – अरविंद कश्यप

  • प्रोडक्शन डिजाइन – वीनेश बंगालन

फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बांग्ला और अंग्रेज़ी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत है और यह भारतीय सिनेमा में अपनी कहानी और एक्शन के लिए चर्चा में है।

पहले भी जुड़ा विवाद

फिल्म की शूटिंग के दौरान भी एक विवाद सामने आया था। खबरें आई थीं कि जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की कर्नाटक की सौपर्णिका नदी में शूटिंग के दौरान डूबकर मौत हो गई। हालांकि बाद में प्रोड्यूसर्स ने स्पष्ट किया कि उस दिन कोई शूटिंग नहीं हो रही थी और हादसा सेट पर नहीं हुआ था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News