बस स्टॉप पर कॉलेज की दो लड़कियों में जमकर हुई हाथापाई, जमीन पर गिरा-गिराकर एक दूसरे को पीटा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 11:08 AM (IST)

चेन्नई: चेन्नई में एक बस स्टॉप पर कॉलेज की दो छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।दोनों छात्रों में मारपीट इतनी बढ़ गई कि लड़कियां एक-दूसरे को जमीन पर गिराकर मारने लगीं। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये घटना 26 अप्रैल की है।
जानकारी के मुताबिक, कॉलेज की छात्राएं उत्तरी चेन्नई के न्यू वाशरमैनपेट में एक बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान दो छात्राओं के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और बाद में दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगी। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे।वीडियो में नजर आ रहा है कि छात्राएं जमीन पर एक दूसरे को गिरा रही हैं और लड़ रही हैं। इस दौरान गश्त पर आए कुछ पुलिसकर्मी ने लड़ाई देखी और झगड़े में शामिल लड़कियों के गुट को अलग किया। इसके बाद छात्राओं को चेतावनी देकर वहां से भेजा।