सुप्रीम कोर्ट में रसोइये की बेटी अमेरिका से करेगी कानून की पढ़ाई, CJI ने किया सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 08:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ और उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों ने बुधवार को एक रसोइये की बेटी और विधि शोधकर्ता प्रज्ञा को सम्मानित किया जिसने अमेरिका में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय या मिशिगन विश्वविद्यालय से विधि में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति हासिल की है। वे सभी दिन का काम शुरू होने से पहले न्यायालय परिसर में न्यायाधीशों के लाउंज में इकट्ठे हुए और शीर्ष अदालत के रसोइये अजय कुमार सामल की बेटी प्रज्ञा का खड़े होकर अभिनंदन किया।

अपने पिता को उच्चतम न्यायालय परिसर में काम करते देख संभवत: प्रज्ञा में कानून की पढ़ाई को लेकर दिलचस्पी बढ़ी। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने उन्हें भारतीय संविधान पर केंद्रित तीन पुस्तकें उपहार में दीं और प्रज्ञा ने इस पर दोनों हाथ जोड़ कर कृतज्ञता ज्ञापित की। इन किताबों पर शीर्ष अदालत के सभी न्यायाधीशों ने हस्ताक्षर किए हैं। युवा वकील को सम्मानित करने के बाद चंद्रचूड़ ने कहा, ''हम जानते हैं कि प्रज्ञा ने अपने दम पर कुछ हासिल किया है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो कुछ भी आवश्यक है, वह उसे प्राप्त करने में सफल हो... हम उम्मीद करते हैं कि उसे देश की सेवा के लिए वापस आना चाहिए।''

अन्य न्यायाधीशों ने भी प्रज्ञा को उसके भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं। चंद्रचूड़ ने सामल और उनकी पत्नी को शॉल भेंट की। प्रधान न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों के स्नेहपूर्ण व्यवहार से अभिभूत 25 वर्षीय वकील प्रज्ञा ने कहा कि चंद्रचूड़ उनके लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा, ''अदालत की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग से हर कोई उन्हें (न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ को) बोलते हुए देख सकता है। वह युवा वकीलों को प्रोत्साहित करते हैं और उनके शब्द रत्नों की तरह हैं। वह मेरी प्रेरणा हैं।''

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News