कूनो नेशनल पार्क में मां ज्वाला के साथ मस्ती करते दिखे नन्हें चीता शावक...Mother''s Day जारी हुआ प्यारा वीडियो
punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 10:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता सियाया (ज्वाला) के 4 शावकों का वीडियो सामने आया है। नन्हे शावक अपनी मां ज्वाला के साथ अठखेलियां करते हुए नजर आ रहे हैं। मदर्स डे पर यह वीडियो कूनो प्रबंधन की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
Our mother is our first real connection in the world. She is someone who gives us unconditional love, warmth, nourishment, protection and so much more than we can count. Many of us have had the good fortune of experiencing this love in our lives... pic.twitter.com/E1nfkYzKYe
— MP Tiger Foundation Society (@mptfs) May 14, 2023
वीडियो के साथ लिखा है- 'दुनिया में पहला और असली संबंध हमारी मां से है, जो बिना किसी शर्त हमसे प्यार करती है, पोषण, सुरक्षा और बहुत कुछ देती है जिसे हम गिन भी नहीं सकते।' सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
देश में चीतों के इकलौते घर कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल सितंबर में शुरू हुए चीता प्रोजेक्ट के अंतराल में 3 चीतों की मौत के बाद के मायूसी छाई हुई थी, इसके बीच सियाया (ज्वाला) द्वारा बीते 24 मार्च को जिन 4 शावकों को जन्म दिया गया था अब उनकी अठखेलियों से कूनों में खुशी की लहर है।