राशन कार्ड होल्डरों के कार्ड की जांच

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 05:36 PM (IST)

चंडीगढ़ , 20 मार्च -  (अर्चना सेठी) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधायक  आफ़ताब अहमद द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान सदन में पूछे गए प्रश्न  के उत्तर में बताया कि जिन राशन कार्ड होल्डरों के कार्ड कटे हैं उनकी जांच की जा रही है। नियमों के मुताबिक सही पाए जाने पर उनका दोबारा राशन कार्ड बनाया जाएगा, साथ ही बकाया राशन भी दे दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर 8,41,817 परिवार गुलाबी कार्ड के लिए अपात्र पाए गए है।  इन परिवारों के राशन कार्ड दिसंबर, 2022 में बंद होने के कारण जनवरी, 2023 माह का राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसके बाद  दिसंबर, 2022 के महीने के 26.94 लाख परिवारों की तुलना में जनवरी, 2023 के महीने के लिए 31.59 लाख बीपीएल/एएवाई परिवारों को राशन आबंटित किया गया है।

डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि बीपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए आय प्रति वर्ष 1.80 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य में प्राथमिकता परिवार (बीपीएल) के रूप में एक परिवार की पहचान शामिल करने के लिए पात्रता मानदंड ग्रामीण विकास विभाग और शहरी स्थानीय निकाय द्वारा क्रमशः उनकी अधिसूचना  3 अगस्त, 2022 और 31 अगस्त, 2022 द्वारा जारी किया गया है और तदानुसार नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा लाभार्थियों की पहचान की गई है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित 3.02 लाख परिवारों को गुलाबी कार्ड  (एएवाई) जारी किए गए हैं, ऐसे परिवार जो प्रति वर्ष 1.80 लाख से कम आय वाले परिवारों की सूची में सबसे नीचे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News