रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 3.2 लाख की ठगी, महिला पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 02:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक दिल दिहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 3.2 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कल्याण पुलिस के अनुसार महिला ने शिकायतकर्ता को भारतीय रेलवे में ‘हेल्पर' के पद पर नौकरी दिलाने का वादा किया था और इसके लिए उससे पांच लाख रुपये की मांग की थी। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता और महिला कल्याण स्थित एक होटल में मिले और शिकायतकर्ता ने उसे अग्रिम भुगतान के तौर पर करीब 3.2 लाख रुपये दिए।

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी ने फर्जी कागजात तैयार किए और उन्हें केंद्रीय रेल मंत्रालय और रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी मूल दस्तावेज बताकर शिकायतकर्ता को दे दिए। अधिकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता को बाद में पता लगा कि उसे फर्जी कागजात दिए गए हैं और जब उसने महिला से अपने रुपये वापस मांगे तो महिला टालमटोल करने लगी। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर कल्याण पुलिस ने बुधवार को महिला के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News