CA बनने की चाहत रखने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी, अब ऐप से मिलेगी पढ़ाई में मदद

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्ली: चाटर्ड अकाउंटेट बनने की चाहत लिए तैयारियां कर रहे छात्रों के लिए एनी टाइम क्लासेस (एटीसी) नाम से एक शिक्षा ऐप लांच किया गया है। सीए कोचिंग संस्थान का संचालन करने वाले पी एस राठौर ने इस ऐप को डेवलप किया है। राठौर ने सोमवार को यहां कहा कि पिछले दो दशकों से कोचिंग संस्थान के संचालन के अनुभव के आधार पर प्रौद्योगिकी का उपयोग कर इसको विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि एटीसी का मुख्य उदेश्य सीए की पढ़ाई को रोचक और आसान बनाना है। 

ऐप में थ्योरिटिकल सब्जेक्ट को केस स्टडी की सहायता से समझाया गया है। स्टूडेंट के कौशल और सामथ्र्य को मजबूत करने के लिए विज्युलाइजेशन का इस्तेमाल किया है। अब तक इसको पूरे देश में 15 हजार छात्र डाउनलोड कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि एटीसी का प्लान चरणबद्ध तरीके से सीए पाठ्यक्रम को लांच करने का है। पहले चरण में सीए इंटर ग्रुप-2 को सफलता को लॉन्च किया जा चुका है। दूसरे चरण में सीए इंटर ग्रुप-1 और सीए फाइनल प्रस्तावित हैं। कॉमर्स स्ट्रीम के 11वीं और 12वी की क्लासेज के साथ ही सीएस, आईसीडब्लूए, एमबीए और बीबीए के कोर्स मैटेरियल भी एटीसी ऐप पर उपलब्ध होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News