इस साल चार धाम यात्रा में उमड़ेगा भक्तों का सैलाब...2.50 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर इस बार भक्तों का जमकर सैलाब देखने को मिलेगा। बता दें कि अब तक 2.50 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 22 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी।  केदारनाथ के कपाट 25 को और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। 
  
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने यात्रा की तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम और केदारनाथ के पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।

वहीं, इससे पहले उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीसी) ने  कहा था कि वह चारधाम यात्रा के दौरान दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टोकन जारी करेंगे। जानकारी के मुताबिक चार धाम देश के काफी लोकप्रिय तीर्थस्थलों में से एक हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News