वंदे भारत एक्सप्रेस में मच गई खलबली! कोच हो गई धुआं धुआं, यात्रियों मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 09:34 PM (IST)

नई दिल्लीः नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन (ट्रेन संख्या 22416) के कोच सी-15 में रविवार शाम धुंआ भरने से अफरा तफरी मच गई, जिसके चलते ट्रेन कानपुर के आगे रेललाइन पर करीब 15 मिनट रूकी रही। स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन गतंव्य के लिए रवाना हो गई। ट्रेन में धुआं भरने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
ट्रेन में सवार एक यात्री ने मीडिया को बताया कि धुंआ भरने से सभी लोग घबरा गए और अफरा तफरी की स्थिति बन गई। ट्रेन 15 मिनट रूकी रहने के बाद अपने गतंव्य के लिए रवाना हो गयी। ट्रेन में धुंआ देखकर थोड़ी देर के लिए यात्रियों में हड़कंप मच गया और ट्रेन रूकते ही लोग अपनी सीट छोड़कर बाहर जाने लगे मगर थोड़ी देर में स्थिति सामान्य हो गई।