सेक्स चेंज कर पुरुष से महिला बना नेवी सेलर, नौसेना ने नौकरी से निकाला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 09:44 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने पिछले वर्ष लिंग परिवर्तन सर्जरी कराने वाले एक नाविक को सेवा नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाये जाने पर बर्खास्त कर दिया है। नौसैनिक नाविक मनीष गिरि ने मुंबई में अगस्त में उस दौरान यह सर्जरी कराई थी जब वह छुट्टी पर था। नौसेना ने एक बयान में कहा,‘‘ भारतीय नौसेना ने एक नौसैनिक नाविक मनीष गिरि को हटा दिया है। नौसेना नियमन के तहत ‘सेवा की अब जरूरत नहीं’ के प्रावधान के तहत यह कार्रवाई की गई।
PunjabKesari
बयान में कहा गया कि नाविक ने छुट्टी पर रहने के दौरान यह सर्जरी करायी और उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। गिरि विशाखापत्तनम में एक नौसेना केन्द्र पर तैनात थे। नौसेना ने कहा ,‘‘ उसने भारतीय नौसेना में एक नाविक के रूप में अपनी नौकरी के लिए भर्ती नियमों और पात्रता मापदंड का उल्लंघन किया है।’’ बयान में कहा गया कि मौजूदा सेवा शर्तें और नियम उसे परिर्वितत लिंग स्थिति के साथ नौकरी को जारी रखने की अनुमति नहीं देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News