खुलासा: पाकिस्तान से रिहा होकर आए भारतीय सैनिक चंदू को मिल सकती है सजा!

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2017 - 01:05 AM (IST)

नई दिल्लीः सर्जिकल स्ट्राइक के दिन भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण गलती से पाकिस्तान नही गया था, बल्कि अपने कमांडर से नाराज होकर पाकिस्तान गया था। चंदू की कमांडर से क्या नाराजगी थी, रक्षा मंत्रालय ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन इस खुलासे के बाद अब चंदू पर संकट के बादल मंडराने लगे है। खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि चंदू को सजा के तौर पर कोर्टमार्शल से भी गुजरना पड़ सकता है। चंदू कितने दिन पाकिस्तान में कहां-कहां रहा, कहीं उससे पाकिस्तान सैनिकों ने डरा धमका कर या किसी भी तरह कोई राज तो नही उगलवा लिए इस बारे में भी अभी जांच चल रही है। रिहाई के बाद चंदू को अमृतसर के किसी खास स्थान पर रखकर पूछताछ की गई थी, जहां से उसे दिल्ली ले जाया गया था। 

फिलहाल चंदू को खास निगरानी में तब तक रखा जाएगा जब तक उसके केस की जांच पूरी नही हो जाती। अगर उसे घर जाने की इजाजत मिलेगी तो उसके लिए कुछ शर्तें होंगी जो चंदू और उसके परिवार को माननी होगी। गाैरतलब है कि चंदू राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात था। पुंज सेक्टर में तैनात पुणे का चंदू 30 सिंतबर 2016 को पाकिस्तान की सीमा में चला गया था। उसकी रिहाई को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच लंबी बातचीत के बाद उसे बीते 21 जनवरी को पाकिस्तान से अटारी बार्डर के रास्ते उसे रिहा किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News