कोरोना संक्रमण से 98 फीसदी लोगों को बचा रही टीके की पहली डोज़, शोध में हुआ खुलासा

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 04:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपने कोरोना की पहली डोज़ लगवा ली है तो आपको बता दें कि पहली डोज़ लगवा लेने के बाद संक्रमण होने का खतरा 98 फीसदी तक कम हो जाता है। चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों द्वारा की गई इस रिसर्च ने टीकाकरण अभियान में एक नई जान फूंक दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने चंडीगढ़ पीजीआई के इस शोध के खुलासे के बाद देश के अन्य प्रमुख चिकित्सा संस्थान और कॉरपोरेट अस्पतालों को भी शोध करने को कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक चंडीगढ़ पीजीआई ने कुछ लोगों पर शोध किया जिनमें से कुछ को पहली डोज़ और कुछ को दूसरी डोज लगी हुई थी। शोध के दौरान पाया गया कि जिन मरीजों में टीके की एक डोज़ भी लगाई गई है उनमें खतरा महज दो फीसदी था और जिन मरीजों में टीके की दोनों डोज़ लगाई गईं उनमें भी संक्रमण का खतरा महज दो फीसदी ही रहा है। इस शोध में यह पाया गया है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमण से बचने की संभावनाएं 98 फीसदी ज्यादा हो जाती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News