सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2024 - 11:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रविवार सुबह से ही कयास लगाए जा रहे थे कि मनोज सोनकर अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन में हुई गड़बड़ी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है।

पंजाब के मेयर चुनाव में कथित धांधली के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस संयुक्त रूप से सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी, और चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग के साथ ही नए मेयर के कामकाज पर रोक लगाने और चुनाव के तमाम दस्तावेज सील करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने अपनी पहली सुनवाई में मेयर के कामकाज पर रोक लगाने के साथ ही, तमाम चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी और बैलट पेपर को सील करने का आदेश दिया था।

चीफ जस्टिस ने मेयर चुनाव में जुटे रिटर्निंग ऑफिस अनिल मसीह को भी बड़ी फटकार लगाई थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने यहां तक कहा था कि रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने 'लोकतंत्र की हत्या' जैसी सख्त टिप्पणियां की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News