चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसाः रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, 11 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के गोंडा मे गुरुवार दोपहर ट्रेन हादसा हो गया। इस हादसे में अबतक 4 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 20 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक, घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर पर हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आलाधिकारियों को मौके पर पहुचने का निर्देश दिया है। इसके साथ उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। मौके पर 15 एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं। रेलवे की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर
वाणिज्यिक (कमर्शियल) नियंत्रण: 9957555984
फुर्केटिंग (FKG): 9957555966
मारियानी (MXN): 6001882410
सिमलगुड़ी (SLGR): 8789543798
तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

दो ट्रेन कैंसिल, 11 का रूट डायवर्ट
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसे के बाद 11 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है और दो ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं। पैसेंजर ट्रेन 05094 और 05031 को कैंसिल कर दिया गया है। जबकि एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इनमें आम्रपाली एक्सप्रेस (15707), जम्मूतवी-अमरनाथ एक्सप्रेस (15653), गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12555), वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12553), बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस (12565), सप्तक्रांति सुफरफास्ट एक्सप्रेस (12557), सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273), अवध एक्सप्रेस (19038), कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22537), बाघ एक्सप्रेस (13019) और शहीद एक्सप्रेस (14673) हैं।

गुवाहाटी स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
रेलवे मंत्रालय की ओर से एक्स पर की गई पोस्ट के अनुसार, गुवाहाटी स्टेशन को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. 0361-2731621, 0361- 2731622, 0361-2731623। इन नंबरों पर कॉल कर जानकारी हासिल की जा सकती है।

बचाव कार्य जारी
रेलवे अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। मेडिकल टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है। एक यात्री ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ। चंडीगढ़ से ट्रेन चली थी और गोंडा से करीब 20 किलोमीटर आगे ये हादसा हुआ। इस हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News