Delhi-Amritsar रेलवे लाइन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से एक के बाद एक 11 गायों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 07:31 PM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली से सटे सोनीपत में शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से करीब 11 गायों की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जीआरपी अधिकारी ने बताया कि जाहरी गांव रेलवे फाटक के पास पटरी पर गायों का एक झुंड आ गया; तभी वहां से ट्रेन गुजरी और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस, आरपीएफ, आरपीएफ के अधिकारी और गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और गायों के अवशेष को पटरी से हटाया गया। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे की वजह से दिल्ली-अंबाला रेल मार्ग (अप और डाउन) काफी देर तक बाधित रहा। सोनीपत जीआरपी थाना के प्रभारी महावीर सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और गायों के लापरवाह मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News