इस चुनावी दीवाने का क्या कहना

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 11:42 AM (IST)

उदयपुर: एक चाणक्य ने मगध साम्राज्य को सशक्त बनाने के लिए अपनी शिखा खोलकर प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक वे भ्रष्टाचारी सम्राट का अंत नहीं कर देंगे तब तक अपनी शिखा नहीं बांधेंगे। ऐसे ही एक चाणक्य ने उदयपुर जिले की मावली विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए शिखा खोल ली है। 

चाणक्य को अपना आदर्श मानता है यह समर्थक
यह समर्थक चाणक्य को अपना आदर्श मानता है। मूलत: मावली विधानसभा के साकरोदा गांव के रहने वाले व फतहनगर में दूध का कारोबार करने वाले राधेश्याम पालीवाल ने भाजपा प्रत्याशी धर्मनारायण जोशी के नामांकन के बाद से निराहार उपवास शुरू कर दिया है। पालीवाल की प्रतिज्ञा है कि जब तक जोशी के मावली विधानसभा से चुनाव जीतने की खबर नहीं आ जाती वह भूखा रह कर उनकी जीत के लिए प्रार्थना करता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News