जेटली की विपक्ष को चुनौती, दें प्रधानमंत्री के भाषण का जवाब

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 10:03 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में दिये गए तथ्यों का जवाब देने की चुनौती दी।

जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री के जवाब ने झूठी चर्चाओं और नारों को ध्वस्त कर दिया। जेटली ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में दिया गया जवाब सरकार के पांच वर्षों के काम का “रिपोर्ट कार्ड” है।


जेटली ने कहा, “क्या कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेता प्रधानमंत्री के भाषण में दिये गए तथ्यों का जवाब देंगे या फिर केवल नारों और झूठ का सहारा लेते रहेंगे। सत्य में अंर्तिनहित शक्ति होती है। यह झूठी चर्चाओं को आसानी से ध्वस्त कर देता है। प्रधानमंत्री ने भी आज यही किया।

 


राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वायुसेना को मजबूत नहीं होने देना चाहती।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News