''आई लव केजरीवाल'' स्टीकर लगाने पर कटा 10 हजार का चालान, HC ने मांगा जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 12:40 PM (IST)

नई दिल्लीः ऑटो पर 'आई लव केजरीवाल' स्टिकर लगाने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। दरअसल, एक ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो के पीछे 'आई लव केजरीवाल' स्टीकर लगाया था जिसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उसका 10 हजार रुपए का चालान काट दिया।

PunjabKesari

ऑटो ड्राइवर इस चालान के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा और उसने वहां इसके खिलाफ याचिका दायर की। ऑटो ड्राइवर की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए पूछा कि किस नियम के तहत चालान किया गया था। इस मामले की अगली सुनवाई अब 3 मार्च को होगी। यह मामला पिछले साल का है। खुद केजरीवाल ने भी इस ऑटो वाले की खबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News