दगाबाज पाकिस्तान फिर कर रहा युद्धविराम का उल्लंघन, पुंछ एलओसी पर बरसाए गोले

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 02:04 PM (IST)

पुंछ (धनुज):  पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। इस बार पाकिस्तानी सेना द्वारा अपनी रेंज बढ़ाते हुए पुंछ नगर के पास स्थित भारतीय सेना की 93 इन्फैंट्री ब्रिगेड को निशाना बनाकर गोला दागा। सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर एक गोला सीधा ब्रिगेड के भीतर जा गिरा, जिससे आग लग गयी। वहीं, फौरन मौके पर सेना के अधिकारी और पुलिस अधिकारी पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी भी पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। 

प्रशासन द्वारा फौरन सुरक्षा के लिहाज से ब्रिगेड जाने वाले सारे रास्ते बंद करवा दिय गया। आग से कितना नुकसान हुआ, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। गौरतलब है कि पुंछ ब्रिगेड एक महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाना है। बड़ी संख्या में सेना के अधिकारी यहां रहते है और सेना के कार्यालय भी हैं। पाकिस्तानी सेना द्वारा ब्रिगेड को निशाना बनाना एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

सेना ने नहीं की पुष्टि
सेना ने इस संदर्भ में बयान जारी कर कहा है कि यह सीजफायर का उल्लंघन नहीं है। धमाका ब्रिगेड के अंदर किसी कारण से हुआ है। जिस जगह धमाका हुआ है, वो बेनाम शेड है। सेना ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।


स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों के अनुसार, पाकिस्तान ने सुबह गोलीबारी की है। दिगवार क्षेत्र के लोगों ने कहा कि सीमा पार से गोले बरसाए गए हैं और उसी से धमाका हुआ है। फिलहाल, लोगों में डर और दहशत का माहौल है।

PunjabKesariPunjabKesari
पुलिस ने कहा हुआ है संघर्ष विराम उल्लंघन
जहां आर्मी इस बात से इनकार कर रही है कि पाकिस्तान ने गोलीबारी की है, वहीं पुलिस के अनुसार पाकिस्तान ने गोलीबारी की है। एसएसपी पुंछ राजीव पांडे ने कहा कि सीमा पार से शैलिंग हुई है, जिसमें सेना का एक बंकर तबाह हो गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी के जान जाने की कोई खबर नहीं है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News