विमानन कंपनी आकाश एयर के CEO ने कहा- एयरलाइन के प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्ली: आकाश एयर में सफर करने से पहले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। विमानन कंपनी आकाश एयर का प्रदर्शन परिचालन शुरू होने के पहले 60 दिनों में 'संतोषजनक' रहा है। एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विनय दुबे ने यह जानकारी दी।

एयरलाइन ने इस साल अगस्त में परिचालन शुरू किया था। कंपनी के बेड़े में छह विमान है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक बेड़े का आकार बढ़ाकर कुल 18 विमान तक करने की योजना है। दुबे ने यहां कहा कि हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं। 

उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन योजना के अनुसार ही चल रही है। कंपनी इस समय रोजाना 30 उड़ानें भर रही है। आकाश एयर ने 72 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है। इसके अलावा यह जल्द ही यात्रियों को पालतू जानवर (कुत्ता, बिल्ली) अपने साथ ले जाने की इजाजत देगी। करीब दो महीने पहले परिचालन शुरू करने वाली आकाश एयर नवंबर से यात्रियों को हवाई सफर के दौरान अपने साथ पालतू कुत्तों और बिल्लियों को ले जाने की इजाजत देगी। इसके साथ ही कंपनी नवंबर से कार्गो सेवाओं की शुरुआत भी करेगी। साथ ही आने वाले सप्ताह में परिचालन में नए मार्गों को जोड़ा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News