केंद्र को लद्दाख के लोगों से बातचीत करनी चाहिए: फारूक अब्दुल्ला
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र को लद्दाख के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उनके साथ बातचीत करनी चाहिए। अब्दुल्ला ने लद्दाख के लेह में राज्य की मांग को लेकर हुई हिंसा के एक दिन बाद यह बात कही। अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि यह (लद्दाख) एक सीमावर्ती राज्य है। चीन घात लगाए बैठा है, उसने जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसे जल्द सुलझाने का समय आ गया है। सरकार को बातचीत कर इसे सुलझाना चाहिए।'' सरकार द्वारा हिंसा के लिए जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को दोषी ठहराए जाने के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह (वांगचुक) इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अब्दुल्ला ने कहा,‘‘उन्होंने (वांगचुक) कभी गांधीवादी रास्ता नहीं छोड़ा। युवाओं ने आज उन्हें दरकिनार कर दिया है। इसके लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं। जब वे (भाजपा) चुनाव हार गए, तो उन्होंने सुरक्षा कानून लागू कर दिया और लोगों को जेलों में डाल दिया। अब वे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे जितना ज्यादा दमन के लिए बल का इस्तेमाल करेंगे, खतरा उतना ही बढ़ेगा। मैं भारत सरकार से कहना चाहता हूँ कि बल का इस्तेमाल न करें और बातचीत करें।'' ‘लेह एपेक्स बॉडी' (एलएबी) द्वारा आहूत बंद के दौरान बुधवार को दिनभर हुई झड़पों में चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 80 लोग घायल हो गए। एलएबी लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन का समर्थन कर रहा है।