कश्मीरियों की तरह की किसानों को भी आतंकित कर रहा है केन्द्र : महबूबा

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 09:47 PM (IST)

श्रीनगर: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि वह कश्मीरियों को आतंकित कर खामोश करने के तरीके का किसान आंदोलन और देश के अन्य हिस्सों में भी बखूबी इस्तेमाल कर रही है। 

 

महबूबा ने एक ट्वीट में कहा, "मनकारी कानूनों के जरिए कश्मीरियों को आतंकित कर खामोश करने के भारत सरकार के तरीके को देश के अन्य हिस्सों में भी विस्तारित किया जा रहा है। चाहे यह सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) हो, या फिर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन हो, दोनों को ही राष्ट्र-विरोधी करार दे दिया गया है तथा यूएपीए (गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून) जैसे आतंकवाद-रोधी कानून इन शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को कुचलने के लिए लागू किये जा रहे हैं।"

 

पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रह चुकीं महबूबा केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों का मुखर विरोध कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इन कानूनों को रद्द कर देना चाहिए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News