सीमांत लोगों की सुरक्षा हेतु बार्डर पर बनेंगे बंकर, केन्द्र ने दे दी है मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 06:35 PM (IST)

जम्मू: जम्मू में इंटरनेशनल बार्डर और एलओसी पर लोगों की सुरक्षा हेतु बंकर बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। 14400 बंकर बनाने पर कुल 415.73 करोड़ का खर्च आएगा। इस बारे में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सदन में लिखित जानकारी दी है। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग भी है और उन्होंने बताया कि दिसंबर 2017 में बंकर बनाने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी थी। सिर्फ यही नहीं बल्कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकर के समक्ष बंकर बनाने की शर्तें भी रखी हैं और इसके लिए राज्य सरकार को सीमांत क्षेत्रों से पांच किलोमीटर के इलाके में इमारतों के निर्माण के लिए नियम बनाने होंगे।


उन्होंने बताया कि केन्द्र ने कहा है कि मौजूदा सीमांत चौकियों के नजदीक बंकर बनाने को प्राथमिकता देनी चाहिए। आगे कहा गया है कि हर बंकर सीमा से तीन किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए। केन्द्र ने राज्य सरकार से सामूहिक और व्यक्तिगत बंकरों की सूची भी मांगी है। राज्य सरकार को नियमों के तहत कार्य करने को कहा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News