सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के पहले अधिवेशन में शामिल होने आ रहे हैं दलाई लामा

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 02:21 PM (IST)

जम्मू: सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी 18 मार्च को अपना पहला अधिवेश करने जा रही है। यह अधिवेशन जम्मू यूनिवर्सिटी के जनरल जोरावर सिंह आडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस बारे में यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रो आशोक ऐमा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दलाई लामा अधिवेशन में मुख्य अतिथि होंगे जबकि पीएमओ मंत्री डा जतिन्द्र सिंह विशेष महमान होंगे।


पहले अधिवेशन में वर्ष 2011 से लेकर 2017 तक के यूनिवर्सिटी छात्रों को पीएचडी और एमफिल की डिग्रियां दी जाएंगी। वहीं मेरिट में आए 43 छात्रों को गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे। यूनिवर्सिटी समाज के सम्मानित व्यक्तियों को उनके कार्यों के लिए भी सम्मानित करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News