DA Hike: सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 55% DA बढ़कर 58% हो जाएगा, कितनी होगी सैलरी में बढ़ोतरी?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली:  केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को जल्द ही एक और राहत मिलने वाली है। 1 अगस्त को लेबर ब्यूरो की ओर से जून 2025 के CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) के आंकड़े जारी किए जाएंगे, जो सीधे तौर पर Dearness Allowance (DA) और Dearness Relief (DR) की नई दर तय करेंगे। मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए यह लगभग तय माना जा रहा है कि जुलाई 2025 से DA में 3% की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका मतलब है कि वर्तमान 55% DA बढ़कर 58% हो जाएगा।

लगातार तीसरे महीने इंडेक्स में बढ़ोतरी
मई 2025 में CPI-IW इंडेक्स 144.0 दर्ज किया गया, जो अप्रैल की तुलना में 0.5 अंक अधिक रहा। मार्च और अप्रैल में भी इंडेक्स में सकारात्मक रुझान देखने को मिला था। यह लगातार तीसरा महीना है जब इंडेक्स में सुधार हुआ है, जिससे DA में बढ़ोतरी की संभावना और भी प्रबल हो गई है। ऑल इंडिया अकाउंट्स कमेटी के महासचिव एच. एस. तिवारी के अनुसार, अगर जून 2025 के आंकड़े भी 144 या उससे ऊपर रहते हैं, तो सरकार DA में 3% बढ़ोतरी पर मुहर लगा सकती है। हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान अक्टूबर 2025 के त्योहारी सीजन में होना संभव है, जब इसे सैलरी और पेंशन के साथ लागू किया जाएगा।

कितनी होगी सैलरी में बढ़ोतरी?
मान लीजिए किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹30,000 है:

मौजूदा 55% DA के अनुसार DA = ₹16,500 प्रति माह

संभावित 58% DA के अनुसार DA = ₹17,400 प्रति माह

यानी सीधा लाभ = ₹900 प्रति माह

वार्षिक लाभ = ₹10,800

यह बढ़ोतरी न केवल वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए राहत लाएगी, बल्कि पेंशनर्स की मासिक पेंशन में भी बढ़ोतरी करेगी। इसके अतिरिक्त, आमतौर पर राज्य सरकारें केंद्र के इस फैसले को फॉलो करती हैं, जिससे राज्य कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलता है।

जनवरी 2025 में भी हुई थी DA में वृद्धि
इससे पहले जनवरी 2025 में केंद्र सरकार ने DA को 53% से बढ़ाकर 55% किया था। इस बढ़ोतरी की घोषणा 2 अप्रैल 2025 को की गई थी और इसका एरियर मार्च 2025 की सैलरी के साथ कर्मचारियों को दिया गया था।

महंगाई दर में गिरावट, फिर भी CPI-IW में स्थिर बढ़त
दिलचस्प बात यह है कि मई 2025 में सालाना महंगाई दर 2.93% रही, जो कि मई 2024 की 3.86% से कम है। इसके बावजूद CPI-IW इंडेक्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसका सीधा संकेत है कि घरेलू बजट पर दबाव भले ही कुछ कम हुआ हो, लेकिन खर्चों में स्थायित्व बना हुआ है।

नतीजा: सैलरी और पेंशन में जल्द इजाफा तय
जैसे-जैसे 1 अगस्त की तारीख नजदीक आ रही है, कर्मचारियों और पेंशनर्स की उम्मीदें भी बढ़ रही हैं। अगर CPI-IW में जुलाई के लिए अनुमानित स्थिरता बनी रही, तो अक्टूबर में कर्मचारियों को 3% DA हाइक का तोहफा मिलना लगभग तय है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News