New Labour Codes: 1 लाख सैलरी वालों का जैकपॉट! रिटायरमेंट पर 2.31 करोड़ का एक्स्ट्रा फायदा

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 02:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने नए लेबर कोड के तहत वेतन संरचना में बड़ा बदलाव किया है, जिसका सीधा असर कर्मचारियों की मासिक इन-हैंड सैलरी और भविष्य की रिटायरमेंट राशि पर पड़ेगा।

क्या है नया बदलाव?
नए नियम के अनुसार, बेसिक सैलरी अब आपकी कुल सीटीसी (CTC) का कम से कम 50% होना अनिवार्य है, जबकि पहले यह लगभग 30% होता था। इसका मतलब यह हुआ कि अब बेसिक वेतन बढ़ेगा और भत्तों का हिस्सा घटेगा।

इन-हैंड सैलरी पर असर
अगर आपकी मासिक CTC 1,00,000 रुपये है, तो बेसिक सैलरी पहले 30,000 रुपये थी, अब 50,000 रुपये होगी।
PF कंट्रीब्यूशन पहले 7,200 रुपये था, जो अब बढ़कर 12,000 रुपये हो जाएगा।
NPS कंट्रीब्यूशन भी 4,200 रुपये से बढ़कर 7,000 रुपये होगा।
इस वजह से आपकी टेक होम सैलरी में हर महीने लगभग 7,600 रुपये की कमी आएगी।

लंबी अवधि में कितना फायदा होगा?
पहले आपकी रिटायरमेंट के समय कुल PF और NPS का कॉर्पस करीब 3.46 करोड़ रुपये होता।
नए नियमों के तहत यह राशि बढ़कर 5.77 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
यानी आपको रिटायरमेंट पर 2.13 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड मिलेगा।

क्या है इसका मतलब?
शुरुआत में मासिक सैलरी में कमी थोड़ी मुश्किल जरूर होगी, लेकिन यह आपकी लंबी अवधि की आर्थिक सुरक्षा के लिए फायदेमंद साबित होगी। लंबे समय तक अधिक PF और NPS योगदान से आपका रिटायरमेंट फंड मजबूत बनेगा और भविष्य में आर्थिक चिंता कम होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News