DA Hike: 1 करोड़ कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाएगी केंद्र सरकार, जानें DA बढ़ोतरी का ऐलान कब होगा?

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 08:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: होली से पहले महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की उम्मीद लगाए बैठे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार से कोई राहत नहीं मिली। हालांकि, अब उनकी निगाहें 19 मार्च को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट बैठक पर टिकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर में इजाफे को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

कितनी होगी बढ़ोतरी?

इस संभावित बढ़ोतरी से देशभर में करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। सरकारी नियमों के अनुसार, महंगाई भत्ता हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को रिवाइज किया जाता है, लेकिन इसकी घोषणा बाद में की जाती है। कर्मचारी संगठन लंबे समय से सरकार से 3% की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं, जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार 2% का इजाफा कर सकती है। अगर यह फैसला लागू होता है, तो डीए मौजूदा 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा।

पिछली बार कितनी बढ़ी थी सैलरी?

अक्टूबर 2023 में सरकार ने डीए में 3% की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 50% से बढ़कर 53% हो गया था। अगर इस बार 2% की बढ़ोतरी होती है, तो इसका सीधा असर सैलरी पर पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो उसकी सैलरी में करीब 360 रुपये की वृद्धि होगी। अगर 3% बढ़ोतरी होती है, तो यह रकम 540 रुपये हो सकती है।

क्या होगा 8वें वेतन आयोग का भविष्य?

केंद्रीय कर्मचारी सिर्फ डीए बढ़ोतरी ही नहीं, बल्कि 8वें वेतन आयोग की भी राह देख रहे हैं। सरकार ने 8वें वेतन आयोग की घोषणा जनवरी 2025 में की थी, लेकिन इसे लागू करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कर्मचारी संगठनों की मांग है कि इसे जल्द से जल्द लागू किया जाए ताकि उनकी सैलरी में और अधिक सुधार हो सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News