देश के 5 राज्यों में बढ़े कोरोना केस से ''चिंतित'' केंद्र ने लिखी चिट्ठी, कहा- सख्त निगरानी बनाए रखें

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2022 - 06:56 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र को सतकर्ता बरतने के दिशा निर्देश जारी किये हैं और कोविड मानकों का सख्ती से पालन करने को कहा है।        केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के प्रधान सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा है कि पिछले तीन महीनों से कोरोना महामारी से निपटने के संयुक्त प्रयासों के कारण कोविड संक्रमण में लगातार कमी आ रही थी लेकिन पिछले एक सप्ताह के दौरान संक्रमण में तेजी का रुख सामने आया है।

भूषण ने प्रत्येक राज्य के प्रधान सचिव को अलग अलग लिखे पत्र में कहा है कि कोविड संक्रमण के तेजी वाले जिलों और बस्तियों की पहचान की जानी चाहिए। पत्रों में उन्होंने केरल के 11, तमिलनाडु के दो, महाराष्ट्र के छह और कर्नाटक के एक जिले का उल्लेख किया है जहां कोविड संक्रमण में अचानक तेजी देखी गयी है। पत्रों में कहा गया है कि संबंधित राज्य सरकारों को कोविड मानकों का सख्ती पालन कराना सुनिश्चित करना चाहिए और कोविड टीकाकरण तेजी से चलाना चाहिए। इसके अलावा संक्रमित व्यक्तियों की पूरी तरह से निगरानी की जानी चाहिए और उनको स्थानीय स्तर पूरा इलाज उपलब्ध कराना चाहिए। भूषण ने कहा कि प्रत्येक संदिग्ध मामले का अनुवांशिक अनुक्रम किया जाना चाहिए और स्थानीय स्तर पर ही संक्रमण रोकने के पूरे प्रबंध किये जाने चाहिए।

इस बीच मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 4041 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 21 हजार 177 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.05 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत हो गयी है। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 193.83 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News