पुलवामा हमला- जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बदलने पर विचार कर रही केंद्र सरकार: टीवी रिपोर्ट्स

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार राज्य में एक और बड़ा कदम उठाने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को बदलने पर विचार किया जा रहा है। खबर है कि जम्मू-कश्मीर में सेना के किसी जनरल को राज्यपाल बनाया जा सकता है। बता दें कि सत्यपाल मलिक फिलहाल जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल हैं। सत्यपाल मलिक को साल 2018 में अगस्त में जम्मू-कश्मीर के बतौर राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पिछले साल केंद्र सरकार ने महबूबा मुफ्ती से समर्थन वापिस ले लिया था जिसके बाद से राज्य में राज्यपाल शासन है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन पर आईईडी के इस्तेमाल से किए गए आतंकवादी हमले में 37 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकवादियों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे सीआरपीएफ के वाहन को निशाना बनाकर गोरीपोरा के निकट इस विस्फोट को अंजाम दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News