केन्द्र का आश्वासन: मतदान के लिए प्रोतसाहित किया जाएगा कश्मीरी मतदाताओं को

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्ली: अनंतनाग सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को फिलहाल केन्द्र ने स्थगित कर दिया है। अब यह चुनाव 12 अप्रैल की जगह 25 मई को होगा। वहीं केन्द्र ने आश्वासन दिया है कि वो कश्मीरी मतदाताओं को बड़ी संख्या में मतदान के लिए प्रोतसाहित करेगा ताकि 25 मई को होने वाले उपचुनाव में वोटर बड़ी तादाद में भाग लें।


यह आश्वासन किसी और ने नहीं बल्कि स्वयं गृह मामलों के राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो स्थिति है वो काफी हैरान करने वाली है। ऐसे में चुनाव को स्थगित करने का निर्णय देश के हित में है। मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की शह पर चुनाव के दौरान युवकों ने घाटी में पथराव किया जिससे घाटी के लोग भी परेशान हुए। मतदान का प्रतिशत गिरा। हम पूरी कोशिश करेंगे कि जम्मू कश्मीर में आने वाले चुनावों के दौरान मतदाताओं को प्रोतसाहित किया जाए। हर नागरिक का समान अधिकार है और उसे मतदान करना चाहिए।


चुनाव आयोग ने श्रीनगर उपचुनाव के दौरान 9 अप्रैल को हुई हिंसा के मद्देनजर अनंतनाग सीट के उपचुनाव को स्थगित कर दिया है। अब इस सीट के लिए 12 अप्रैल की जगह 25 मई को मतदान होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News