धारा 370 हटने से देशभर में जश्न, तिरंगे की रोशनी से जगमगाया संसद भवन

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 10:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पास भी हो चुका है। इसके बाद ही पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी क्रम में सोमवार की शाम संसद भवन को भी तिरंगे के रंग में रोशन किया गया।
PunjabKesari
दरअसल, सोमवार को राज्यसभा से जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास हो गया है। अब यह मंगलवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा में बहुमत होने के कारण सरकार इसे आसानी से पास करा लेगी।
PunjabKesari
राज्यसभा में बिल पास पेश होने से ही प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया था, राजनेताओं से लेकर विभिन्न क्षेत्र की हस्तिया मोदी सरकार को बधाई दे रही हैं। शाम होते-होते संसद का नजारा भी अलग दिखने लगा।
PunjabKesari
संसद के मुख्य गेट समेत चारो ओर तिरंगे की रोशनी जगमगा रही है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। तिरंगे के तीनों रंग केसरिया, सफेद और हरे रंग की लाइटें संसद के बाहर चमक रही हैं और संसद का पूरा परिसर जगमगा रहा है। इस विधेयक के पास होने के बाद लालकृष्ण आडवाणी समेत कई दिग्गज नेताओं ने मोदी सरकार को बधाई दी।
PunjabKesari  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News