CDS जनरल अनिल चौहान पहुंचे अमेरिका, भारत-प्रशांत सुरक्षा बैठक में लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 01:47 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। अमेरिका की यात्रा के दौरान सीडीएस चौहान हिंद प्रशांत सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही वैश्विक सैन्य शक्तियों अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।  रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ  कैलिफोर्निया में सन्‍नीलैंड में हो रहा है। क्वाड सदस्य देशों के वरिष्ठ सैन्य कमांडर भारत-प्रशांत सुरक्षा पर बैठक में भाग लेंगे। जनरल चौहान अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करने वाले हैं। पिछले साल अक्टूबर में प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष प्रमुख का पदभार संभालने के बाद जनरल अनिल चौहान की यह पहली यात्रा है।

 

पिछले साल अक्तूबर में पद संभालने के बाद यह पहला मौका है, जब जनरल अनिल चौहान किसी मित्र देश की यात्रा कर रहे हैं। सीडीएस कैलिफोर्निया में सैन डिएगो जा रहे हैं, जहां अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष सैन्य अधिकारी हिंद प्रशांत क्षेत्र पर वहां हूवर संस्थान के एक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस आयोजन में एयूकेयूएस और क्वाड समूह के सदस्य देश हिस्सा ले रहे हैं।  हालांकि सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह सम्मेलन इन दोनों समूहों में से किसी का भी नहीं है। सीडीएस की यात्रा उस वक्त हो रही है जब जून में होने वाली राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News