टिल्लू ताजपुरिया के मर्डर का CCTV... बेडशीट के सहारे कूदे हत्यारे, बैरेक से निकालकर तड़पा तड़पाकर मार डाला

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 09:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली की तिहाड़ जेल में दो मई को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। गोगी गैंग के चार बदमाशों ने नुकीले हथियारों से वार कर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ राह है कि बदमाश दीवार कूदकर टिल्लू ताजपुरिया के सेल में दाखिल हुए और नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया।

दिल्ली की तिहाड़ जेल में 2 मई को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। गोगी गैंग के चार बदमाशों ने नुकीले हथियारों से वार कर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश दीवार कूदकर टिल्लू ताजपुरिया के सेल में दाखिल हुए और नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। 


सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया (33) को कड़ी सुरक्षा वाली जेल में रखा गया था। चार हमलावर-दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने ताजपुरिया पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। चारों जितेंद्र गोगी गैंग के हैं जिसकी हत्या का आरोप ताजपुरिया पर है। चारों आरोपी उसी वार्ड के फर्स्ट फ्लोर पर रखे गये थे। इन लोगों ने लोहे की जाली को  काटा और चादर की सहायता से नीचे उतर आए और टिल्लू ताजपुरिया पर हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक जिस यूनिक तरीके से टिल्लू ताजपुरिया ने जितेंद्र गोगी की रोहिणी कोर्ट में हत्या करवाई उसी यूनिक तरीके से जितेंद्र गोगी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने टिल्लू की तिहाड़ जेल में हत्या करवाई है। जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए शूटर वकील की वेशभूषा में रोहिणी कोर्ट में पहुंचे थे और जज के रूम में ही गोगी की हत्या की गई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News