CCD कर्मचारी की बदसलूकी, कॉक्राेच दिखाने पर कस्टमर काे जड़ा थप्पड़!(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 10:32 PM (IST)

जयपुरः कॉफी पीने का शाैक ताे तकरीबन हर इंसान काे हाेगा और जब कॉफी का नाम अाता है ताे कैफे कॉफी डे यानी CCD काे हम कैसे भूल सकते हैं। हम में से ज्यादातर लाेग कॉफी का लुत्फ उठाने के लिए यहां जाना पसंद करते हैं। लेकिन इस शख्स के साथ जाे हुअा, वह जानने के बाद अाप भी कॉफी पीने से पहले जरूर साेचेंगे। दरअसल, राजस्थान के जयपुर शहर में CCD आउटलेट पर एक कस्टमर ने अपनी कॉफी में कॉक्राेच पराेसे जाने की शिकायत की है और जब उसने कांउटर पर जाकर फ्रिज की जांच की, ताे पाया कि वहां ढेर सारे कॉक्राेच है।

कस्टमर ने वीडियाे बनाते हुए इस बारे में कर्मचारियाें से जानना चाहा, ताे उनमें से एक महिला कर्मचारी ने कस्टमर से माफी मांगने की बजाय उसे जाेरदार थप्पड़ जड़ दिया। कस्टर के साथ हुई इस बदसलूकी का वीडियाे साेशल मीडिया पर काफी वायरल हाे रहा है। लाेग कस्टमर के साथ हुए इस बर्ताव की कड़ी अालाेचना कर रहे हैं। वहीं, इस मामले पर कैफे कॉफी डे ने एक बयान में कहा कि यह घटना हमारे नोटिस में लाई गई है। हमारे कॉर्पोरेट मामलों की टीम कस्टमर और कैफे टीम से तथ्यों का पता लगाने की काेशिश कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News