सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, इस साल 38 लाख से अधिक छात्र देंगे इम्तिहान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 07:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गईं। इस साल 7,250 परीक्षा केंद्रों पर 38 लाख से अधिक छात्र इम्तिहान देने वाले हैं। बुधवार को 10वीं कक्षा की छह विषयों-चित्रकारी, गुरुंग, राय, तमांग, शेरपा और थाई की परीक्षा थी, जबकि 12वीं कक्षा की उद्यमिता विषय की परीक्षा हुई।

दसवीं कक्षा की परीक्षा 76 विषयों में आयोजित की जाएगी और 21 मार्च को समाप्त होगी जबकि कक्षा 12 की परीक्षा में 115 विषय शामिल होंगे और यह पांच अप्रैल को समाप्त होगी। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, पूरे भारत और 26 अन्य देशों में 7,250 केंद्रों पर आयोजित की जा रही परीक्षा में 38.83 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे।
 

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सीबीएसई ने व्यापक प्रबंध किए हैं। परीक्षाओं के संचालन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी परीक्षा केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों को दी जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए सीबीएसई ने सभी हितधारकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News