CBI ने बोफोर्स की दोबारा जांच करने की अदालत से मांगी इजाजत

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 06:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट से बोफोर्स की दोबारा जांच करने की अनुमति मांगी है। बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने आगे की जांच करने के लिे रोज एवेन्यू कोर्ट, नई दिल्ली में आवेदन करके इजाजत मांगी थी। इस पर कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अनुमति की जरूरत नहीं है, बल्कि कोर्ट को सूचना देना ही काफी है।


दरअसल, बोफोर्स कांड का खुलासा 1987 में हुआ था। इसमें तत्कालीन राजीव गांधी सरकार के ऊपर स्वीडन की कंपनी बोफोर्स को भारतीय सेना को तोपें सप्लाई करने के लिए 64 करोड़ रुपये की दलाली लेने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद राजीव गांधी की सरकार गिर गई थी।

aकथित रूप से स्वीडन के रेडियो ने सबसे पहले 1987 में इसका खुलासा किया था। आरोप था कि राजीव गांधी परिवार के नजदीकी बताए जाने वाले इतावली व्यापारी ओत्तावियो क्वात्रोक्की ने इस मामले में बिचौलिए की भूमिका अदा की, जिसके बदले में उसे दलाली की रकम का बड़ा हिस्सा मिला। कुल चार सौ बोफोर्स तोपों की खरीद का सौदा 1.3 अरब डॉलर का था। आरोप है कि स्वीडन की हथियार कंपनी बोफोर्स ने भारत के सात सौदे के लिए 1.42 करोड़ डॉलर की रिश्वत बांटी थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News