CBI की सफाई- नहीं हटाए गए आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: घूसकांड पर मचे घमासान को लेकर सीबीआई का बयान सामने आया है। सीबीआई के आधिकारिक प्रवक्ता ने वीरवार को कहा कि आलोक वर्मा सीबीआई डायरेक्टर बने रहेंगे, राकेश अस्थाना स्पेशल डायरेक्टर बने रहेंगे। उन दोनों को हटाया नहीं जाएगा। 
PunjabKesari
प्रवक्ता ने बताया कि जब तक सीवीसी आरोपों की जांच करेगा तब तक एम नागेश्वर राव सीबीआई डायरेक्टर का कार्यभार देखेंगे। इसके साथ ही सीबीआई ने राफेल सौदे की जांच की खबर को भी खारिज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने फायदे के लिए ऐसी खबरें गढ़ी जा रही हैं। 
PunjabKesari
बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार राफेल ‘घोटाले’ को दबाने के लिए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की ‘जासूसी’ का सहारा ले रहे हैं। इससे पहले सूत्रों ने दावा किया था कि आलोक वर्मा के आधिकारिक आवास के बाहर चार लोगों को ‘घूमते’ पाया गया।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News