विदेश फंडिंग: SC की वकील इंदिरा जयसिंह के घर CBI छापे, केजरीवाल ने की निंदा

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली: सीबीआई ने गुरुवार को प्रख्यात वकील आनंद ग्रोवर के गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘लॉयर्स कलेक्टिव' के कार्यालयों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। छापेमारी आनंद ग्रोवर के दिल्ली और मुम्बई कार्यालयों पर की जा रही है। अधिकारियों ने हालांकि इस बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया कि छापेमारी कहां की जा रही है।
PunjabKesari
ग्रोवर पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल इंदिरा जयसिंह के पति हैं। उन पर एजेंसी ने विदेशी सहायता प्राप्त करने के आरोप में विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। ग्रोवर से सम्पर्क किए जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें परेशान न किया जाए क्योंकि छापेमारी जारी है।
PunjabKesari
‘लॉयर्स कलेक्टिव' ने सीबीआई के सभी आरोपों को खारिज किया है। वहीं इस छापेमारी पर राजनीति शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस छापेमारी की निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए लेकिन जो लोग कानून को बचाने में अपना जीवन खपा रहे हैं उन्हें इस तरह परेशान नहीं करना चाहिए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News