CBI को नीट यूजी पेपर लीक मामले में तालाब से मिले 7 मोबाइल फोन
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 02:39 PM (IST)
नेशनल डेस्क: नीट यूजी पेपर लीक मामले में कई दिनों से सीबीआई टीम जांच में जुटी हुई है। मामले की जांच के लिए टीम फिर से पटना के धनबाद पहुंची, जहां उन्होंने एक तालाब से कई मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
सामने आई जानकारी के अनुसार वहां पर रहने वाले लोकल लोगों की मदद से एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान उन्हें वहां से एक बोरा मिला। इसमें 7 मोबाइल फोन और कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई की टीम ने सुबह-सुबह धनबाद से एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक की निशानदेही पर तालाब से एक बोरा बरामद किया गया। इससे पहले भी सीबीआई टीम ने दो बार धनबाद में छापेमारी की थी। उस समय वहां से सरायढेला थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन सिंह और झरिया के अमित उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में 33 जगहों पर तलाशी कर 36 लोगों को अरेस्ट किया है। बिहार से 15 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इसके अलावा भी टीम को मिले सबूतों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।