महिला डॉक्टर की हत्या पर डॉ. संदीप घोष से CBI के 10 कड़े सवाल: जांच में दिखा नया मोड़

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 01:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की प्रशिक्षु डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के मामले में सीबीआई की जांच ने तूल पकड़ लिया है। सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष से गुरुवार को 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। डॉ. घोष से अब तक लगभग 9 घंटे की पूछताछ हो चुकी है और उन्हें फिर से कोलकाता स्थित सीबीआई दफ्तर में बुलाया गया है। इसके साथ ही उन्हें सियालदह कोर्ट भी ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार, अभी भी कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिलना बाकी है।

सीबीआई द्वारा पूछे गए प्रमुख सवाल
1. आपको अपने अस्पताल में डॉक्टर की हत्या की जानकारी कब और किससे मिली?
2. जब आपको पता चला कि आपकी अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की हत्या हुई है, तो आपने क्या कदम उठाए?
3. मौत की जानकारी मिलने के बाद आप कहां गए और क्यों गायब हो गए?
4. क्या आपने यह जानने की कोशिश की कि पीड़िता को बचाया जा सकता था या नहीं?
5. जब हत्या आपके अस्पताल के परिसर में हुई, तो आपने पुलिस से एफआईआर दर्ज करने के लिए क्यों नहीं कहा?
6. एक अस्पताल के प्रमुख और अनुभवी व्यक्ति के रूप में, आपने अपराध स्थल की सुरक्षा के लिए क्या उपाय किए?
7. मौत की खबर मिलने के बाद आपने किस-किससे बात की?
8. आपको आरोपी संजय रॉय के बारे में कैसे पता चला?
9. क्या आप संजय रॉय से कभी मिले हैं या फोन पर बात की है?
10. अस्पताल में हत्या के समय आपने अपराध स्थल के पास रिनोवेशन का काम की अनुमति क्यों दी?

डॉ. घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति
गुरुवार को कोलकाता की विशेष अदालत ने सीबीआई को डॉ. संदीप घोष और चार अन्य डॉक्टरों की पॉलीग्राफ जांच कराने की अनुमति दे दी। सीबीआई ने इन डॉक्टरों को विशेष अदालत में पेश किया ताकि उनकी पॉलीग्राफ जांच की जा सके। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस ने डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले को दबाने का प्रयास किया और जब तक केंद्रीय एजेंसी ने जांच अपने हाथ में ली, तब तक अपराध स्थल पर छेड़छाड़ की जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें- 'पहले पापा ने अम्मी को पीटा और फिर उनके मुंह पर तकिया रखकर बैठ गए...', 5 साल के बेटे ने खोला मां की हत्या का राज

डॉ. घोष की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं
डॉ. घोष की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। बुधवार को हाईकोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपने बारे में मीडिया में खबरें प्रसारित करने पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी। इसके बाद बंगाल सरकार ने डॉ. घोष का ट्रांसफर ऑर्डर भी रद्द कर दिया। इसके अलावा, कोलकाता पुलिस ने डॉ. घोष को मृतक महिला डॉक्टर की पहचान उजागर करने के मामले में तलब किया है। हालांकि, सीबीआई की पूछताछ के चलते वे पेश नहीं हो सके और नई तारीख मांगी है। इस मामले में स्थिति लगातार बदल रही है, और डॉ. घोष के खिलाफ नई चुनौतियां और जांच के पहलू सामने आ रहे हैं, जो मामले की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News